शारजाह से लाया सोना, मोबाइल, सिगरेट नागपुर एयरपोर्ट पर जब्त

    11-Jun-2024
Total Views |
- 37.81 लाख का माल बरामद, 2 यात्री गिरफ्तार
 
Sharjah
 (Image Source : Internet)
 
नागपुर :
शारजाह (Sharjah) से हवाई जहाज से लाया गया कुल 37 लाख 81 हजार 994 रु. कीमत का सोना, मोवाइल, लैपटॉप, आईपैड और सिगरेट नागपुर एयरपोर्ट पर जब्त किया गया. इतना ही नहीं, दो हवाई यात्रियों को भी गिरफ्तार किया गया. इनमें मुंबई निवासी मोहम्मद तारीक रोख और सनी भोला यादव का समावेश है. यह आरोपी शारजाह से एयर अरेबिया की फ्लाइट संख्या जी 9-415 से रविवार सुबह नागपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. यह कार्रवाई नागपुर के सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) और एयर कस्टम्स यूनिट (एसीयू) ने गोपनीय सूचना के आधार पर की.
 
नागपुर के सीमा शुल्क आयुक्त संजय कुमार और अतिरिक्त सीमा शुल्क आयुक्त पीयूष भाटी के मार्गदर्शन और निगरानी में एआईयू और एसीयू की टीम ने गोपनीय सूचना पर विदेशी सोने की नागपुर में तस्करी की योजना को विफल करते हुए उपरोक्त दोनों हवाई यात्रियों को रविवार की सुबह धर दबोचा इन दोनों के पास से 24 कैरेट के कुल 200 ग्राम के सोने के 2 विस्कुट (कीमत 14 लाख 20 हजार रु.), 20 आईफोन 15 प्रो मैक्स (कीमत 18 लाख 61 हजार 930 रु.), 8 डेल लैपटॉप (2 लाख 59 हजार 992 रु.), 1 आईपैड एयर (कीमत 42 हजार 22 रु.) और 14,400 सिगरेट स्टीक्स (कीमत 1 लाख 98 हजार रु.) जब्त की गई.
 
यह कार्रवाई एआईयू के सहायक आयुक्त अंजुम तादवी, एसीयू के सहायक आयुक्त वी. लक्ष्मीनारायण, वैच के सहायक आयुत अलेक्जेंडर लाकरा, सीमा शुल्क अधीक्षक मनीष पंढरपुरकर, राजेश खापरे, प्रकाश कापसे, निरीक्षक विशाल बोपटे, शुभम कोरी, योगिता मुलानी, आदित्य वैरवा, कृष्णकांत धाकड़ और प्रियंका मीना के सहयोग से यह कार्रवाई की गई. सीमा शुल्क विभाग इस प्रकरण में आगे की जांच में जुट गया है.