219 कंपनियों में आग बुझाने के यंत्र नहीं

    11-Jun-2024
Total Views |

219 companies do not have fire extinguishers
(Image Source : Internet/Representative)
 
नागपुर : 
गर्मी बढ़ते ही एमआईडीसी इलाके में आग की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. मई महीने में इस परिसर में स्याही कंपनी में आग से करोड़ों का नुकसान हुआ. उसे देखते हुए अग्निशमन विभाग की तरफ से एमआईडीसी के साथ ही शहर भर के 665 उद्योगों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का सर्वेक्षण किया गया. इसमें से 219 में आग बुझाने के यंत्र नहीं मिले. ना ही कोई और व्यवस्था थी.
 
स्याही कंपनी में आग की घटना के बाद मशीनरी की जांच की गई, वे व्यवस्थित नहीं मिलने के बाद नोटिस जारी किया गया. इसके अलावा कई बड़ी कंपनियों में आग की घटना हुई थी. जिसके बाद भी आग बुझाने के आवश्यक कदम उठाए नहीं जा रहे हैं. शहर के साथ ही एमआईडीसी में मौजूद कंपनियों में आग से निपटने के लिए आवश्यक मशीनरी व व्यवस्था करना अनिवार्य है. पिछले छह महीने में एमआईडीसी परिसर में 7 कंपनियों में छोटी-बड़ी कई आग लगी. एमआईडीसी अग्निशमन विभाग की तरफ से संबंधित कंपनियों को नोटिस जारी कर आग से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए जाते हैं. लेकिन बाद में संबंधितों पर ध्यान नहीं दिया जाता. घटना होने के बाद फिर से नींद खुलती है. फिर नोटिस देकर जवाब मांगा जाता है.