T20 World Cup 2024 : जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ने पाकिस्तान को हराया!

    10-Jun-2024
Total Views |
 
T20 World Cup 2024
(Image Source :twitter) 
 
नई दिल्ली :
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत ने न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया जिसमें जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई। 120 रनों का लक्ष्य रखते हुए पाकिस्तान की टीम 12.1 ओवर में 3 विकेट पर 73 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी और उसे हर गेंद पर 47 रन की जरुरत थी, लेकिन बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख ही बदल दिया। 
 
उन्होंने चार ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए और पाकिस्तान को 20 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 119 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। नसीम शाह और हारिस रउफ ने पाकिस्तान के लिए तीन तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद आमिर ने दो विकेट लिए। वही ऋषभ पंत ने 42 रन बनाये लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद अन्य भारतीय बल्लेबाज ध्यान देने योग्य पारी खेलने में नाकाम रहे। भारत 10 ओवर के बाद 3 विकेट पर 81 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था लेकिन इसके बाद बल्लेबाज क्रम ध्वस्त हो गया और टीम ने अगले 9 ओवर में 38 रन बनाये और 7 विकेट खो दिए।