नागपुर में अफ्रीकन सफारी तो चंद्रपुर में बनेगी टाइगर सफारी! सिंगापुर, दुबई, शारजाह का अध्ययन कर लौटे 15 अधिकारी

01 Jun 2024 18:29:12

african safari to be built in nagpur and tiger safari to be built in chandrapur 15 officers returned after studying singapore dubai sharjah
(Image Source : Internet/ Representative) 
 
चंद्रपुर :
नागपुर स्थित बालासाहब ठाकरे प्राणी संग्रहालय गोरेवाड़ा में समर्पित अफ्रीकन सफारी और चंद्रपुर में टाइगर सफारी शुरू करने को लिए राज्य के वन विभाग, वन विकास निगम और वन विकास निगम गोरेवाडा प्राणी संग्रहालय लि., नागपुर के 15 वरिष्ठ अधिकारी सिंगापुर स्थित अंतरराष्ट्रीय सिंगापुर प्राणी संग्रहालय, बर्ड अभ्याराण्य, नाइट सफारी, दुबई सफारी पार्क, शारजाह सफारी पार्क का दौरा कर लौट आए हैं। विदेश दौरा कर आई दो अलग- अलग टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर के इन प्राणी संग्रहालय, सफारी पार्क में स्थित सुविधाओं को यहां पर लागू करने की लिए अपनी सिफारिशें देंगी। गोरेवाड़ा में अफ्रीकन सफारी के तहत जिराफ, सफेद शेर तथा पक्षियों को लाया जाएगा।
 
मिली जानकारी के अनुसार, उपरोक्त तीनों विभागों की 6 अधिकारियों की टीम ने 13 से 17 मई तक सिंगापुर प्राणी संग्रहालय, बर्ड पार्क तथा नाइट सफारी का दौरा कर अवलोकन किया है। इस टीम में वन विभाग के प्रधान सचिव बी. वेणुगोपाल रेड्डी, मंत्रालय में वन व राजस्व विभाग के मुख्य वन संरक्षक रविकिरण गोवेकर, वन विकास निगम गोरेवाडा प्राणी संग्रहालय लि., नागपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रशेखरन बाला, गोरेवाड़ा परियोजना के विभागीय वन अधिकारी शतानिक भागवत, क्यूरेटर दीपक सावंत तथा चंद्रपुर वनवृत के मध्य चांदा प्रादेशिक वन विभाग की उप वन संरक्षक श्वेता बोड्डू का समावेश रहा।
दूसरी टीम में 8 अधिकारी थे. इस टीम ने 26 मई से 2 जून तक दुबई सफारी, शारजाह सफारी पार्क का दौरा करना था. यह टीम संभवतः दौरा समाप्त होने के दो दिन पहले ही वापस लौट आई है। इस टीम में वन विभाग के उप सचिव विवेक होशिंग, विभाग के मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी सिद्धेश सावड़ेकर, एफडीसीएम (नियोजन) के मुख्य महाप्रबंधक संजीव गौर, एफडीसीएम, चंद्रपुर के प्रादेशिक प्रबंधक सुमित कुमार, वन विकास निगम गोरेवाडा प्राणी संग्रहालय लि., नागपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रशेखरन बाला, गोरेवाड़ा परियोजना के विभागीय वन अधिकारी शतानिक भागवत, गोरेवाड़ा के परियोजना प्रबंधक अर्जुन त्यागी तथा चंद्रपुर के मुख्य वन संरक्षक तथा ताडोबा अंधारी बाघ परियोजना के क्षेत्र निदेशक जितेंद्र रामगांवकर का समावेश रहा।
 
उल्लेखनीय है कि वन विकास निगम गोरेवाडा प्राणी संग्रहालय लि. दो अधिकारी है जिनका नाम दोनों टीमों में समावेश है। यह दोनों दौरा का खर्च एफडीसीएम ने उठाया है। हालांकि खर्च का ब्यौरा नहीं दिया गया है। समिति के दौरा का मुख्य उद्देश्य वन विभाग, वन विकास निगम तथा वन विकास निगम गोरेवाडा प्राणी संग्रहालय लि. विभाग के अधिकारियों के लिए ज्ञानार्जन करना था। सामान्य प्रशासन विभाग के 1 फरवरी 2021 तथा 12 मई 2023 के प्रावधानों के तहत अधिकारियों के दौरा के लिए मुख्य सचिव वाली समिति ने सिफारिश की थी जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी थी। इसे एफडीसीएम के 207वीं निदेशक मंडल की बैठक जो 17 अप्रैल 2023 को हुई थी, में मान्यता दी गई थी। हालांकि इस आदेश से स्पष्ट नहीं होता है कि इसमें राज्य के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की सहमति ली गई थी या नहीं।
Powered By Sangraha 9.0