आरपीएफ के जाल में फंसा मोबाइल चोर!

    08-May-2024
Total Views |

Mobile thief trapped in RPFs trap (Image Source : Internet/ Representative)
 
नागपुर।
चलती ट्रेन में मोबाइल चोरी करने वाले एक युवक को आरपीएफ की टीम ने संदेह के आधार पर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम जितेंद्र हट्टीमारे (25) कामठी रोड निवासी है। यह कार्रवाई इतवारी रेलवे स्टेशन पर की गई।
 
गर्मी की छुट्टियों के चलते रेलवे में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। इसी मौके का फायदा उठाकर चोर यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी कर लेते हैं। ट्रेन में चढ़ते या उतरते समय यात्रियों की भीड़ में ये सक्रिय हो जाते हैं। वे चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन भी चुरा लेते हैं। ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। चोरी और अपराध पर नियंत्रण के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद्र आर्य के आदेश पर एक दस्ते का गठन किया गया था। यह टीम चलती कारों और प्लेटफॉर्मों पर गश्त करती है।
 
रविवार को आरपीएफ की एक टीम फ्लैट नंबर 6 पर गश्त कर रही थी, तभी जितेंद्र को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाया गया। टीम ने उसे घेरकर हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि 20857 पुरी-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस से एक यात्री के दो मोबाइल फोन चोरी हो गए थे। उसके पास से दोनों मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए। फरियादी छाया वनवे पुरी साईनगर शिरडी एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी। वहीं एस-5 कोच की बर्थ 58 पर आरोपियों ने उसके दोनों मोबाइल फोन लूट लिए। उन्होंने इस घटना की शिकायत भी दर्ज कराई थी। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए लोहमार्ग पुलिस को सौंप दिया गया। यह कार्रवाई आरपीएफ इंस्पेक्टर एसए राव, सहायक उपनिरीक्षक केके निकोड, गार्ड रामफल कुरैती एवं गार्ड सतीश कुमार ने की।