बदनाम करने की धमकी देकर मांगी फिरौती

    07-May-2024
Total Views |
- युवती ने अपने मित्र के खिलाफ पुलिस में की शिकायत

ransom demanded by threatening to defame
 (Image Source : Internet/ Representative)
 
नागपुर।
बातचीत से विमुख होने पर क्रोधित होकर एक युवक ने एक युवती को गाली दे दी। उसने साथ की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ लाख की फिरौती मांगी। यह घटना लकड़गंज थाना क्षेत्र में सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम लकड़गंज निवासी विजयकुमार राकेशकुमार (25) है।
 
आरोपी विजय उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है। वह 2017 से नागपुर में रह रहा है और एक सैलून की दुकान में कटिंग का काम करता है। पीड़िता 21 वर्षीय छात्रा बीबीए के अंतिम वर्ष में पढ़ती है। कॉलेज आते-जाते समय आरोपी की नजर उस पर पड़ी। कुछ ही दिनों में उन दोनों की जान-पहचान हो गई। उनमें अच्छी दोस्ती थी। उन्होंने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इसकी जानकारी पीड़िता के परिजनों को मिली। उसने दोस्ती खत्म करने का फैसला किया और आरोपी से बातचीत बंद कर दी। इससे आरोपी नाराज हो गया। वह उसका पीछा करता रहता था।
 
हाल ही में उसे मिलने के लिए बुलाया। उसने धमकी दी कि मुझसे दोस्ती करो, नहीं तो तुम्हारे साथ खींची गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। इससे पीड़िता डर गई। उसने यह भी चेतावनी दी कि अगर बदनामी से छुटकारा पाना है तो डेढ़ लाख रुपए देने होंगे। पीड़िता ने इस बारे में परिजनों को बताया। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने आईपीसी की विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विजय को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।