बीज, खाद लेते समय क्या सावधानी बरतें ?

    31-May-2024
Total Views |

what precautions should be taken while purchasing seeds and fertilizers
(Image Source : Internet/ Representative) 
 
नागपुरः
किसानों ने खरीफ की तैयारी में जुट गए हैं। अनेक किसान खरीफ की बुआई और रोपण के लिए बीज और स्वादों की खरीदी करके रख रहे हैं। इसमें कई बार मिलावटी खाद और बीजों के कारण किसानों से धोखाधड़ी होती है। इसे देखते हुए किसानों को बीज, खाद व कीटनाशक खरीदी करते समय सावधानी बरतनी चाहिए।

विक्रेताओं से बिल लेना ही चाहिए:

फर्जी, मिलावटी बीज खरीदी टालने के लिए आधिकारिक विक्रेता से ही रसीद सहित खरीदी करें. रसीद पर बीज का संपूर्ण ब्यौरा दर्ज करें. वहीं, नकद या उधारी की रसीद भी जरूर लें.

थोड़े बीज फसल आने तक संभालकर रखें :

खरीदी किए गए बीजों की खाली बैग, टैग, खरीदी की रसीद व उसमें के थोड़े बीज और खाद फसल आने तक संभालकर रखें.

सीलबंद, एक्सपाइरी देखी क्या ?

बीज खरीदी करते समय यह सुनिश्चित करे कि पैकेट सीलबंद है. इसके अलावा पैकेट पर बीज की एक्सपाइरी डेट लिखी है या नहीं, यह भी सुनिश्चित करें.

धोखाधड़ी हो गई तो कहां शिकायत करें?

पंचायत समिति व तहसील कृषि अधिकारी कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज करें. कपास बीज व फसलों से संबंधित सभी शिकायतों का निपटारा करने के लिए जिला स्तर पर जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी की अध्यक्षता में सरकार ने समिति गठित की है.