(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर :
गुरुवार को नागपुर में तापमान में मामूली गिरावट दर्ज हुई लेकिन भीषण गर्मी का प्रकोप अब भी जारी है. बीते शून्य दशमलव छ डिग्री गिरकर पारा 44.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वही, ब्रह्मपुरी का तापमान लगातार दूसरे दिन भी 46 डिग्री के ऊपर बना हुआ है. विदर्भ में सूरज देवता आग उगल रहे हैं. उपराजधानी नागपुर में तापमान लगातार कई दिनों से 44 से ऊपर बना हुआ है. गुरुवार को नागपुर का तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार के मुकाबले गुरुवार को अधिकतम तापमान में 0.6 प्रतिशत की कमी हुई है। वही, पूर्वी विदर्भ के ब्रह्मपुरी चंद्रपुर, भंडारा और गड़चिरली में सूर्यदेव की मेहरबानी सबसे ज्यादा दिख रही है. यहां सुबह से ही सूर्य की तपिश से लोगों का बुरा हाल है.
गुरुवार को ब्रह्मपुरी का पारा लगातार दूसरे दिन 46 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वही, चंद्रपुर का पारा 45.6 डिग्री, भंडारा 45.3 डिग्री और गडचिरोली 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. वही, वर्धा का पारा 45 डिग्री दर्ज हुआ है. इन सभी जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मानसून की एंट्री, विदर्भ में 15 जून को दस्तक
भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार को दक्षिण पश्चिम मानसून के केरल में दस्तक देने का ऐलान किया है। मानसून एक जून को केरल पहुँचता था। हालांकि अपने तय समय से दो दिन पहले ही मानसून केरल के तट से टकरा गया है. IMD मौसम के मुताबिक, अगले 48 घंटे के दौरान मध्य अरब सागर, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए मैप के मुताबिक, 10 जून तक मानसून महाराष्ट्र पहुंच जाएगा। इसके बाद आगे बढ़ते हुए 15 से 20 जून के बीच विदर्भ, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पर पहुंच जाएगा.और आगे बढ़ते हुए 8 जुलाई तक मानसून पूरे देश को कवर कर लेगा.
विदर्भ में गुरुवार का तापमान
ब्रह्मपुरी 46.9 डिग्री
चंद्रपुर 45.6 डिग्री
भंडारा 45.3 डिग्री
गडचिरोली 45 डिग्री
वर्धा 45 डिग्री
गोंदिया 44.8 डिग्री
नागपूर 44.6 डिग्री
अमरावती 44.2 डिग्री
यवतमाल 43.5 डिग्री
अकोला 42.9 डिग्री
वाशिम 42.8 डिग्री
बुलढाणा में 39 डिग्री