Bhandara : भीषण गर्मी से 1,500 मुर्गियों की मौत

    31-May-2024
Total Views |
Chickens died due to extreme heat
 (Image Source : Internet/ Representative)
 
भंडारा :
नौतपा के बढ़ते तापमान के बीच बिना सूचना दिए तकरीबन 4 घंटे तक बिजली आपूर्ति खंडित रखे जाने के कारण गर्मी सहन न हो पाने से 1,500 मुर्गियों की मौत हो गई. घटना लाखनी तहसील के ग्राम केसलवाड़ा (वाघ) में 26 मई को हुई. पोल्ट्री फार्म के संचालक नागेश वाघाये ने इसके लिए महावितरण को जिम्मेदार बताते हुए कंपनी के अधिकारियों को ज्ञापन देकर मुआवजा देने की मांग की है.
 
जानकारी के अनुसार नागेश वाघाये ने 12 लाख रु. का कर्ज लेकर पोल्ट्री व्यवसाय शुरू किया था. शनिवार को किसी प्रकार की पूर्वसूचना दिए महावितरण कंपनी ने दोपहर 12 बजे 4 घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बंद कर दी. गर्मी सहन नहीं होने से सभी 1500 मुर्गियां 4 घंटों में गर्मी के चलते मर गई. बताया गया कि गर्मी से झुलसकर मरने वाली मुर्गियां ब्रायलर प्रजाति की थी. वाघाये ने मुर्गियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं पोल्ट्री फार्म में उपलब्ध कराई थीं. उनका कहना है कि विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली आपूर्ति खंडित करने के बारे में पूर्व सूचना दी होती, तो मुर्गियों को बचाया जा सकता था. बताया गया कि घटना के बारे में बताने के बाद महावितरण के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया.
 
केसलवाड़ा (वाघ) के सरपंच, पुलिस पाटिल और टंटामुक्त ग्राम समिति के अध्यक्ष तथा पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा किया. इस दौरान अनुमानित तौर पर 4 लाख रु. का नुकसान दर्ज किया गया. केसलवाड़ा (वाघ) के पशु वैद्यकीय अधिकारी ने भी घटनास्थल का प्रत्यक्ष दौरा करके जांच की और मुर्गियों की मौत उष्णता के कारण ही होने की बात अपनी रिपोर्ट में दर्ज की. बताया गया कि मृत मुर्गियों से किसी प्रकार का संक्रमण न फैलने देने के लिए घटना के बाद जेसीबी की सहायता से गड्ढा खोदकर सभी मुर्गियों को दफना दिया गया.