खतरे में है गडकरी की सीट, राज्य में 38 से ज्यादा सीटें जीतेगी महाविकास अघाड़ी...कांग्रेस के 'इस' बड़े नेता का दावा

    03-May-2024
Total Views |
 
Gadkaris seat in danger Mahavikas Aghadi will win more than 38 seats in state
 (Image Source : Internet/ Representative)
 
जलगांव :
राज्य के विपक्षी नेता विजय वडेट्टीवार ने विश्वास जताया कि महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र में 38 से अधिक सीटें जीतेगी। वडेट्टीवार ने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सीट खतरे में है। महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार डॉ. शिवाजी कलगे के प्रचार के लिए विजय वडेट्टीवार, रमेश चेन्निथला, अमित देशमुख की मौजूदगी में एक सार्वजनिक बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर विजय वडेट्टीवार बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की चौतरफा आलोचना की।
 
देश में बीजेपी को 200 सीटें मिलेंगी
 
देश में तीसरे चरण का मतदान शुरू हो जाएगा। पहले दो चरण में देश का हाल बेहाल हो चुका है. लोगों में बीजेपी को लेकर काफी गुस्सा है। इसके साथ ही महाविकास अघाड़ी राज्य में 38 से ज्यादा सीटें जीतेगी। नितिन गडकरी की सीट भी खतरे में है। वडेट्टीवार ने कहा कि आखिरी चरण तक बीजेपी दो सौ के अंदर आ जाएगी और देश की तस्वीर बदल देगी। वडेट्टीवार ने यह भी कहा कि विदर्भ की सभी दस सीटें बीजेपी के हाथ से जाएंगी।
 
प्रकाश आंबेडकर से चर्चा हुई लेकिन...
 
लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में वंचित बहुजन अघाड़ी से हमारी बातचीत हुई। लेकिन वडेट्टीवार ने यह भी कहा कि आखिरी चरण में मामला सुलझ नहीं पाया। सीट आवंटन पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। विजय वडेट्टीवार ने यह भी कहा कि आज वे कई कारण बता रहे हैं, उनमें ज्यादा सच्चाई नहीं है।
 
देश में तीसरे चरण के लिए वोटिंग 7 मई को
 
बीजेपी नेता नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर पहले चरण में ही वोटिंग हो चुकी है। हालांकि, विजय वडेट्टीवार ने दावा किया है कि नितिन गडकरी इस सीट से नहीं चुने जाएंगे। वही, बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा क्षेत्र से रिकॉर्ड वोटों से चुने जाएंगे। इस बीच दोनों दलों के नेताओं के दावे में कितनी सच्चाई है यह 4 जून को सामने आ जाएगा। इस बीच देश में तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा. इस चरण में पश्चिम महाराष्ट्र में अहम मुकाबले होंगे।