सौ प्रतिशत रहा शांति विद्या भवन स्कूल का रिजल्ट

    29-May-2024
Total Views |
Shanti Vidya Bhavan School Achieves 100% Result
 (Image Source : Internet/ Representative)
 
नागपुर।
मार्च 2024 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सर्टिफिकेट परीक्षा में डिगदोह स्थित शांति विद्या भवन (मराठी और हिंदी मीडियम) स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत रहा और मेधावी छात्रों की हर जगह सराहना हो रही है। मां वैष्णवी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष दिलीप पंकुले ने बताया कि हिंदी एवं मराठी मीडियम के सभी मेधावी विद्यार्थियों का उनके माता पिता समेत सत्कार किया गया है।
 
सम्मानित विद्यार्थियों में हिंदी मीडियम के शालू माखनलाल सोनकर (91.20), चंचलाकुमारी राजेश उपाध्याय (85.80), गंगाकुमारी पवन कुमार झा (85.80), नज्जा अब्दुलेश बानो (84.00), मनीष शिवप्रसाद कटरे (79.47), अंशू सच्चिदानंद यादव (78.80), तेजेश्वरी दुकाल्लाह शाहू (77.20), आस्था संदीप पराते (76.20), टीना बाबूराव तुरकर (76.20), अंशुका भूपनारायण गिरि (75.20), अंजलि वर्मा पंडित (75.00), तमन्ना विष्णु ठाकरे (मराठी मीडियम 76.00) आदि का समावेश रहा। इस अवसर पर संस्थान के सचिव संग्राम पानुकुले, मराठी विभाग के प्राचार्य डॉ. प्रकाश राठौड़, हिंदी विभाग की प्राचार्या ममता ढोरे और अन्य शिक्षक गण मुख्य रूप से उपस्थित थे।