आलू-प्याज महंगे नहीं हुए; मूंगने की फल्ली 60 रुपए पहुंची

    28-May-2024
Total Views |

potatoes and onions did not become expensive
(Image Source : Internet / Representative) 
 
नागपुर:  
आम तौर पर गर्मी के मौसम में सब्जी-भाजी के भाव भी बढ़ जाते हैं. इस बार मेथी छोड़ पत्तेदार भाजियों की दरें नहीं बढ़ी हैं. आलू और प्याज की कीमतें कांदा नियंत्रण में हैं. भिंडी, ढेमस, और मुनगे की फल्ली आदि 50 से 60 रुपए किलो की सब्जी- भाजी छोड़ अन्य भाजियों के भाव भी काबू में ही हैं. मुनगे की फल्ली 60 रुपए और हरा धनिया 120 रुपए पर पहुंचा है.
 
अकाल वर्षा के बाद अभी नागपुर जिले में सब्जी-भाजी की फसल अच्छी हो रही है. मुनगे की फल्ली के भाव 100 रुपए तक पहुंचकर वापस 60 रुपए हो गए हैं. बैंगन की स्थिति दयनीय बताई जा रही है. ग्राहक इसे खरीदते नहीं हैं और किसानों को भाव नहीं मिलने की वजह से अब उसे जानवरों को खिलाया जा रहा है. अनेकों ने अब बाजार में बैंगन लाना ही बंद कर दिया है. शनिवार को बैंगन 5 रुपए किलो थे. बिक्री नहीं होने से किसानों द्वारा कॉटन मार्केट के मैदान पर बैंगन फेंके हुए पाए गए.
 
महंगे नहीं हैं आलू- प्याज : कलमना में रविवार को थोक में आलू के भाव 20-22 रुपए और प्याज 13- 16 रुपए किलो थे. खुदरा में आलू 35 से 40 रुपए और प्याज 25 से 30 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं. प्याज 15 से 20 ट्रक (प्रत्येक 20 टन) और आलू के 15 से 20 ट्रक कलमना में हर रोज आ रहे हैं. प्याज विदर्भ से और आलू की आवक आगरा से हो रही है. पिछले कुछ दिनों से सब्जी भाजी के भाव स्थिर है.

मेथी 100 रुपए के पार
इस बार मेथी छोड़ अन्य पत्तेदार सब्जियां काबू में हैं. खुदरा में मेथी 100 से 120 रुपए किलो, पालक 40 से 50 रुपए किलो, चवलाई 30 से 35, लाल भाजी 30 से 35 रुपए किलो बिक रही हैं.