2586 किलो खीर का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

24 May 2024 17:48:07

2586 kg kheer made a world record
 
नागपुर :
चक्रवर्ती सम्राट अशोक फाउंडेशन और भीम वादल की ओर से भगवान बुद्ध की 2586 वीं जयंती के अवसर पर 2586 किलो की खीर बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन बेझनबाग के मैदान पर किया गया। खीर 100 किलो घी, 2000 लीटर दूध, 1000 किलो चीनी, 400 किलो चावल में चारोली, बादाम, काजू, किशमिश, खोबरा किस जैसे पोषक तत्वों से तैयार की गई। खीर तैयार करने की प्रक्रिया शाम 5 बजे बेझनबाग मैदान में शुरू हुई।
 
इस अवसर पर राज्य के लगभग 500 भिक्खू उपस्थित थे। उन्होंने महापरित्राण पाठ के साथ-साथ बौद्ध धर्म के सभी सूत्रों का पाठ किया । आयोजन समिति के प्रतीक इंदुरकर ने बताया कि महापरित्राण पाठ के पश्चात खीर बौद्ध श्रद्धालुओं में प्रसाद के रूप में वितरित की गई। इस अवसर पर गणेश चाचेरकर, जितू बनसोड, मनीष पाटिल, रवींद्र ठवरे, विनीत वाघमारे, उद्देश्य भिवगडे, बाबू खान, अंशुल खोब्रागडे, निखिल वानखेडे, राकेश निकोसे, उपदेश भिवगडे आदि उपस्थित थे।
Powered By Sangraha 9.0