बडी होकर इंजिनियर बनना चाहती हैं वैदेही देसाई

22 May 2024 14:05:32
- जनता कनिष्ठ महाविद्यालय खैरगाव का परिणाम 100 प्रतिशत रहा
 
Vaidehi Desai dreams of becoming an engineer
 (Image Source : Internet)
 
काटोल।
जनता कनिष्ठ महाविद्यालय खैरगाव का परिणाम 100 प्रतिशत दर्ज किया गया। विज्ञान शाखा में साई राजेश शेरजे (84.17), भारत विलास दिग्रसे,(80.33), दिशा रमेश गायधने (80), वैदेही जयेश देसाई,(80), आदिती शैलेंद्र देशमुख (73) ने मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बना डाला। कला विभाग मे आदिबा खान पठान (78.67), लक्ष्मी राजेंद्र खान सरोदे (78.33), एमसीवीसी में पल्लवी उत्तम शेंडे (69.83), काजल उमेश कालबांडे 67.67) ने मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया। सभी सफल विद्यार्थियों का प्राचार्य अनिल साठवणे, पर्यवेक्षिका सुषमा साठवणे, किशोर आकोटकर, प्रदीप कुंभारे, किशोर येवले, नंदकिशोर खींची, राधा चौहान, जयेश देसाई, माधवी देसाई ने अभिनंदन किया।
 
वैदेही देसाई ने भविष्य में इंजिनीयर बनकर देश की सेवा करने की इच्छा प्रकट की। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता माधवी और पिता जयेश देसाई को दिया है। वैदेही देसाई को भामटी समाज ने सम्मानित किया। बारहवी परीक्षा में वैदेही जयेश देसाई की सफलता पर भामटी समाज महिला मंडल की अध्यक्ष पदमा परमाल, तारा भारद्वाज, नंदकिशोर खिंची, डॉ पृथ्वीराज खिंची, वैशाली भारद्वाज, डॉ रुद्रानी खिंची, उदयसिंह परमाल ने वैदेही को पुष्पगुच्छ देकर, मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
Powered By Sangraha 9.0