काटोल तालुका में वाणिज्य शाखा में प्राजक्ता नाडेकर रहीं प्रथम

    22-May-2024
Total Views |
- नबीरा कॉलेज काटोल की मेरिट रिजल्ट की परंपरा जारी
 
Prajakta Nadekar stood first in commerce branch in Katol taluka.
(Image Source : Internet) 
 
काटोल।
नबीरा महाविद्यालय, काटोल का कक्षा 12वीं का परिणाम 98 प्रतिशत रहाl वाणिज्य विभाग में कुमारी प्राजक्ता प्रकाश नाडेकर ने 97.83 प्रतिशत अंकों के साथ काटोल तालुका से प्रथम स्थान हासिल किया। जिदिया कुमार (88.33), युग केला (85.50) ने मेरिट स्थान प्राप्त किए। साइंस स्ट्रीम में वेदांगी पटोले ने 81 प्रतिशत अंकों के साथ कॉलेज में टॉप किया। रिद्धिका फुंदे (73.83), समीक्षा गुडधे (72.50) को भी अच्छे अंक मिले। कला श्रेणी में गायत्री वाघ (82.17), साक्षी मानकर (77.67), रिंकू नेहारे (74) ने मेरिट स्थान प्राप्त किया।
 
शिक्षण प्रसारक मंडल के अध्यक्ष और शुअरटेक हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉ. राजू देशमुख, संस्थान के उपाध्यक्ष निरंजन राउत, कोषाध्यक्ष प्रकाश चांडक, प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार नवीन ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रा. सीताराम राठौड़, प्रा. परेश देशमुख, प्रा. नीलम बारमासे, प्रा. सोनल गोडबोले, प्रा. पुष्पराज भुयार, प्रा. जगदीश शिरस्कर, प्रा. कुंदा पनरे, प्रा. संदीप जोगेकर, जावेद भाई अंसारी आदि मान्यवर उपस्थित थे।