जुआ अड्डे पर छापा, 7 जुआरी गिरफ्तार

    21-May-2024
Total Views |
 
raid on gambling den 7 gamblers arrested
 (Image Source : Internet / Representative ) 
 
नागपुर : 
क्राइम ब्रांच यूनिट 2 की टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर सीताबर्डी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मरियम नगर में एक जुए के अड्डे पर छापा मारा। इस दौरान 7 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा। जांच के दौरान पता चला कि यह जगह अंकेश तुर्केल की है और वह इसे मार्टिन नाम के आरोपी के साथ मिलकर चला रहा है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 लाख 59 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया है।
 
गिरफ्तार आरोपियों में आशी दिलीपराव काले (33) खरबी, वाठोडा निवासी, श्रीकांत दिनेश डूमर (23) साईबाबानगर, खरबी निवासी, आरिफ रियाज खान (27) सद्भावनानगर, नंदनवन निवासी, मयूर मोहन गिरदे (28) लालगंज, पांचपावली निवासी, महेंद्र सुरेश साहू (29) गजानन चौक निवासी, सुले हाई स्कूल, धंतोली निवासी शेषराव निकोसे (32) और सुरेंद्रगढ़, गिट्टीखदान निवासी संतोष गुप्तेश्वर श्रीवास्तव (29) के रूप में हुई है।
 
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि सीताबर्डी थाना अंतर्गत मरियमनगर इलाके में कई दिनों से जुए का अड्डा चल रहा है। इसी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने आधी रात करीब सवा दो बजे जुए के अड्डे पर छापा मारा। इस दौरान पकड़े गए आरोपी जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पाए गए, जबकि एक आरोपी अपनी गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 34 हजार रुपये, 6 मोबाइल फोन, एक दोपहिया वाहन और अन्य सामग्री जब्त की है। जांच में पता चला कि अंकेश तुर्केल मार्टिन के साथ मिलकर यह जुए का अड्डा चला रहा था। पुलिस ने मामले में दोनों को आरोपी बनाया। सभी आरोपियों पर धारा 12, महाराष्ट्र जुआ रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और गिरफ्तार आरोपियों को आगे की जांच के लिए सीताबर्डी पुलिस को सौंप दिया गया। अंकेश तुर्केल, मार्टिन और वाहन एमएच-49/सीएच-4105 के चालक की तलाश की जा रही है।