तिरूपति इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की मेरिट की परंपरा बरकरार

    14-May-2024
Total Views |
Tirupati International Public School maintains merit tradition
 (Image Source : Internet/ Representative)
 
काटोल।
हाल ही में सीबीएसई 10वीं का परिणाम घोषित किया गया है। तिरूपति इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की मेरिट की परंपरा बरकरार रही है। संस्थान के महानिदेशक नितिन जयसवाल ने कहा, तिरूपति इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल काटोल ने योग्यता की अपनी परंपरा को कायम रखा है और छात्रों ने बेहतरीन उपलब्धि हासिल की है।
 
सक्षम हरजाल ने 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। ईशा चांडक (94.60), माधव सावल (93.40), ईशा नबीरा (92.20), हिमांश हजारे (92), अर्जुन वंजारी (90.40), आदित्य बडवाइक (89.80), कृति भजन (88.40), आशुफता पठान (88), राम सवाद (87.40), भाविका भस्मे (87), करण चौधरी (85.40), आदि छात्रों ने मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त कर प्रतिष्ठान एवं जिले का नाम रोशन किया। संस्थान के महानिदेशक नितिन जयसवाल और जतिन जयसवाल ने मेरिट लिस्ट में आए विद्यार्थियों का सत्कार किया।