डॉ. बबनराव तायवाडे को मिलेगा विदर्भ गौरव पुरस्कार

    14-May-2024
Total Views |

dr babanrao taiwade will receive vidarbha gaurav award
 (Image Source : Internet/ Representative)
 
नागपुर।
धनवटे नेशनल कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. बबनराव तायवाड़े को कृषि विकास प्रतिष्ठान द्वारा माणिकलाल गांधी की स्मृति में विदर्भ गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। डॉ. तायवाड़े को यह पुरस्कार 18 मई को शाम 5.30 बजे धनवटे नेशनल कॉलेज, कांग्रेस नगर के विमलताई देशमुख सभागार में एक समारोह के दौरान प्रदान किया जाएगा।
 
श्री शिवाजी एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री अनिल देशमुख करेंगे। विधायक एड. अभिजीत वंजारी, डॉ. परिणय फुके और सुधाकर आडबाले सम्मानित अतिथि होंगे।