Amravati : राणा-ओवैसी जंग में बच्चू कडू की एंट्री! पति रवि राणा बचाव के लिए आए

    10-May-2024
Total Views |
- नवनीत राणा के खिलाफ कडू दर्ज कराएंगे शिकायत
 
Bachchu Kadu will file complaint against Navneet Rana
(Image Source : Internet)
 
अमरावती :
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी और अमरावती की सांसद नवनीत कौर राणा के बीच जारी जुबानी जंग में प्रहार जन शक्ति पार्टी के नेता और विधायक बच्चू कडू की एंट्री हो गई है। बच्चू कडू ने तेलंगाना की एक चुनावी रैली में नवनीत राणा के बयान पर जमकर टिप्पणी की। साथ ही बच्चू कडू ने कहा कि 15 सेकेंड कहने वाली नवनीत राणा और 15 मिनट कहने वाले ओवैसी के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की भी मांग की है।

बच्चू कडू ने क्या कहा?
राणा-ओवैसी के इस विवाद में अब बच्चू कडू भी कूद पड़े हैं। कडू ने कहा कि दोनों के बयान धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले हैं। हम भारत की भूमिका के रूप में बोल रहे हैं। बच्चू कडू ने गुस्से में कहा कि हम उन लोगों के खिलाफ खड़े होंगे जो इस अखंड भारत को तोड़ने का काम कर रहे हैं। ऐसे में बच्चू कडू ने प्रहार की ओर से राणा और ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कही।
 
दम है तो किसी भी थाने में चले जाओ
कडू की इस धमकी के बाद नवनीत राणा के विधायक पति रवि राणा भी मैदान में अपनी पत्नी के बचाव में कूद पड़े। उन्होंने नवनीत राणा ने बयान का बचाव करते हुए कडू को दो टूक जवाब दिया। रवि राणा ने कहा कि ‘मेरी खुली चुनौती है कि कडू में दम है तो देश के किसी भी थाने में जाकर शिकायत दर्ज करा ले लेकिन हम डरने वाले नहीं।'
 
राणा और ओवैसी का क्या है विवाद?
भाजपा की अमरावती लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार नवनीत राणा ने तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान अकबरुद्दीन ओवैसी के 2013 के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी। राणा ने कहा था कि 'हमें में 15 मिनट नहीं, बल्कि 15 सेकंड चाहिए।' राणा के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'मैं आपको 15 सेकंड नहीं बल्कि 1 घंटा देता हूं, आप क्या कर सकते हैं कर ले?'