मध्यवर्ती कारागृह में छिड़ गया गैंग वॉर!

    03-Apr-2024
Total Views |
- टीन के औजारों से हुई मारपीट

gang war broke out in the intermediate jail(Image Source : Internet/ Representative)  
नागपुर।
नागपुर मध्यवर्ती कारागृह में एक बार फिर गैंग वॉर छिड़ गया। जेल के बैरक नंबर तीन में कुख्यात गैंगस्टर चेतन हजारे पर एक अन्य कैदी ने टिन की प्लेट से हमला कर दिया। इस घटना में हजारे घायल हो गया। जेल स्टाफ के समय पर पहुंच जाने से बड़ा हादसा टल गई। इस घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
 
चेतन हजारे बाल्या बिनेकर हत्याकांड में मुख्य आरोपी है। वह बैरक नंबर तीन में कैद है। उन्हीं की बैरक में समीर अहमद सगीर अहमद भी आरोपी है। चेतन हजारे का जेल में आतंक है और कई कैदी उसके निर्देशों का पालन करते हैं। इसी बात से समीर परेशान था और वर्चस्व को लेकर उन दोनों में विवाद था। जेल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और उन्हें एक ही बैरक में रख दिया। हाल ही में दोनों के बीच कहासुनी हुई और समीर ने हजारे को टीन के औजार से मारा। इससे बैरक में हड़कंप मच गया। चीख पुकार सुनकर जेल स्टाफ दिनेश कुंजाम और संजय श्रीवास्तव बैरक की ओर भागे। बैरक की चाबियां मंगवाई गईं और दरवाजे खोले गए। समीर ने हजारे की पीठ और हाथ पर धारदार शस्त्र से मारा था। सुरक्षाकर्मियों ने बैरक में घुसकर दोनों को अलग किया। घायल चेतन को जेल अस्पताल भेज दिया गया।
 
घटना की जानकारी मिलने पर जेल के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने धंतोली पुलिस को घटना की जानकारी दी। धंतोली पुलिस ने समीर अहमद के खिलाफ मारपीट और जेल अधिनियम के तहत विविध धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।