माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 12 के ब्रांड एंबेसडर होगा ‘डॉली चायवाला’ ?

29 Apr 2024 17:02:45
- सोशल मीडिया पर वायरल खबर को लेकर नेटिजेंस ने दी मिश्रित प्रतिक्रिया

will dolly chaiwala be the brand ambassador of microsoft windows 12
 (Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
नागपुर का डॉली चायवाला हमेशा की तरह एक बार फिर सुर्खियों में है। माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद से ही वह अच्छी खासी चर्चा में रहा है। यह खबर इस समय सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें नागपुर के फेमस चाय वाले डॉली को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 12 का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की बात हो रही है।
 
बिल गेट्स को डॉली की चाय बेहद पसंद आई जिसके के चलते उन्होंने डॉली को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 12 का ब्रांड एंबेसडर होने का ऑफर दे डाला। लोगों ने सोशल मीडिया पर इस खबर को वायरल कर दिया है। कई लोगों ने इस खबर पर मीम्स तक बना डाले। लेकिन, यह खबर फेक है। जनता और नेटिजन्स से संबंधित विभाग के अधिकारीयों ने आग्रह किया है कि ऐसी बिना तथ्य और साक्ष्यहीन खबरें आगे बढ़ाने से पहले सावधान रहें। आप भी इस खबर को शेयर करके अफवाहों को फैलाने में मदद न करें।
Powered By Sangraha 9.0