मनपा के बंद पड़े स्कूल में मिले 20 गौवंश; 10 आरोपियों पर मामला दर्ज

25 Apr 2024 17:36:35

20 cows found in closed NMC School Case

 
नागपुर।
क्राइम ब्रांच की यूनिट 2 की टीम ने गड‍्डीगोदाम परिसर में मनपा के बंद पड़े लाल स्कूल के एक कमरे में ढूंसकर रखे 20 गौवंश को जीवनदान दिया। इस कार्रवाई के दौरान 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आरोपियों में नाजिम कुरैशी, प्यारे कुरैशी, जाकिर कुरैशी, रोशन कुरैशी, तनवीर कुरैशी, नाहिद कुरैशी, आरिफ कुरैशी, रिजवान कुरैशी, मुश्ताक कुरैशी और इरशाद कुरैशी के नाम शामिल है। सभी कसाई मोहल्ला, गड्डीगोदाम निवासी है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर ही यह छापेमारी की गई। पुलिस को एक कमरे में बुरी तरह ढूंसकर रखे 20 गौवंश मिले। इनके लिए यहां खाने या पानी आदि की कोई व्यवस्था नहीं थी। आरोपी कई दिनों से गौवंशों को कत्लखाने ले जाने से पहले रखने के लिए इस बंद पड़े स्कूल का उपयोग कर रहे थे। पुलिस ने यहां से 3.65 लाख रुपये का सामान जब्त किया। सभी गौवंशों को गौशाला भेज दिया गया।
 
आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. यह कार्रवाई डीसीपी निमित गोयल तथा एसीपी अभिजीत पाटिल के मार्गदर्शन में पीआई शुभांगी देशमुख, एपीआई चांभारे, गणेर, डवरे, चंगोले, कुंवर, पांडे, चव्हाण, श्रीपाद द्वारा मिलकर अंजाम दी गई।
Powered By Sangraha 9.0