'द साबरमती रिपोर्ट' की रिलीज डेट आई सामने; 2 अगस्त 2024 को देगी सिनेमाघरों में दस्तक

    22-Apr-2024
Total Views |

The Sabarmati Report
(Image Source : Agency)
 
मुंबई :
'द साबरमती रिपोर्ट' (The Sabarmati Report) के टीज़र में 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुई घटना पर एक छोटी सी नज़र डाली गई थी। बता दें कि इस छोटी सी झलक ने दर्शकों को पूरी तरह से हैरान कर दिया। 'द साबरमती रिपोर्ट' का टीज़र पावरफुल, इंटेंस होने के साथ ही ग्रिपिंग था, जिसने दर्शकों को इस कहानी के बारे में और जानने के लिए बेसब्र कर दिया। ऐसे में अब दर्शकों के बीच कहानी को लेकर बनीं बेसब्री को समझते हुए मेकर्स ने अब घोषणा की है कि फिल्म 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
 
 
'द साबरमती रिपोर्ट' के टीजर में अनजाने सच्चाई को सामने लाया गया है, जो साबरमती एक्सप्रेस में हुई दुखद घटना के 22 साल बाद तक लोगों के नजरो से छुपा हुआ था। टीजर आते ही लोगों के बीच में एक चर्चा का विषय बन गया। इतना ही नहीं इस कहानी को असलियत को जानने के लिए सभी तरफ लोगों द्वारा इसकी रिलीज के लिए उत्सुकता से इंतजार किया जा रहा है और अब मेकर्स ने रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है, जिससे उत्साह और बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले अब सभी की निगाहें इसके ट्रेलर पर टिकी हुई हैं।
बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के एक डिविजन बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रेजेंट, ए विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन, की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। इस फिल्म को रंजन चंदेल ने डायरेक्ट किया है और इसे शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। यह फिल्म 2 अगस्त 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है।