मनपा आयुक्त ने किया चौराहों के विकास कार्यों का निरीक्षण

    02-Apr-2024
Total Views |

NMC Commissioner inspected the development works of intersections
 
नागपुर।
शहर में यातायात को सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए नागपुर महानगरपालिका के माध्यम से विभिन्न चौराहों का विकास कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने सोमवार को विविध चौराहों पर जाकर कार्यों का निरीक्षण किया।
 
मनपा आयुक्त के निरीक्षण दौरे के अवसर पर अपर आयुक्त आंचल गोयल, कार्यपालन यंत्री (यातायात) रविंद्र बुंधाड़े, कार्यपालन यंत्री (विद्युत) राजेंद्र राठौड़ आदि अधिकारी गण उपस्थित थे। नागपुर महानगरपालिका ने श्रद्धानंदपेठ चौक, गंगाबाई घाट चौक, वर्धमान नगर चौक, छापरू नगर चौक, गांधी प्रतिमा चौक, सेवा सदन चौक और जापानी गार्डन चौक का विकास कार्य शुरू कर दिया है।
 
मनपा आयुक्त व प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने सोमवार को श्रद्धानंद पेठ चौक व जापानी गार्डन चौक का दौरा कर चल रहे काम का जायजा लिया। श्रद्धानंद पेठ चौक के निरीक्षण के दौरान उन्होंने चौक में सुचारू एवं सुरक्षित यातायात तथा पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया। जापानी गार्डन चौक के निरीक्षण के दौरान मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने राज भवन चौक तक आने वाली सड़क पर लगने वाले जाम को दूर करने तथा महत्वपूर्ण व्यक्तियों की आवाजाही को देखते हुए विशेषज्ञ ट्रैफिक सलाहकार से राय लेने का निर्देश दिया। चौराहों पर लगे अनावश्यक बिजली के खंभों को हटाने तथा सिग्नल खंभों की मरम्मत कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया।