तड़ीपार अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

18 Apr 2024 17:32:55

police arrested the cross border criminal
 
नागपुर।
तड़ीपार होने के बाद भी शहर में बेलगाम घूम रहे और हंगामा मचा रहे अपराधी को न्यू कामठी पुलिस ने पकड़ा है। अपराधी नवीन मिलिंद बारसे (25) न्यू येरखेड़ा, कामठी निवासी है । नवीन को दो साल के लिए जिले से तड़ीपार किया गया था। इसके बावजूद वह शहर में घूमता था। वह 17 अप्रैल की रात न्यू येरखेड़ा की दुर्गा सोसायटी में हंगामा मचा रहा था। इसका पता चलने पर उसे पकड़ा गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।
Powered By Sangraha 9.0