Amit Kumar Live in Concert! ARIPL ने किया आयोजन; दर्शक झूमें

14 Apr 2024 17:35:54

ARIPL organized Amit Kumar Live in Concert in Nagpur
 
 
नागपुर :
बॉलीवुड के मशहूर गायक अमित कुमार का लाइव कॉन्सर्ट शहर के वसंतराव देशपांडे सभागृह में आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उनकी पत्नी कंचन गडकरी की उपस्थिति रही। कॉन्सर्ट का आयोजन अभिजीत रियलटर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया। जिसमें एसोसिएट पार्टनर बंगाली एसोसिएशन एंड बंगाली एजुकेशन सोसाइटी रहे।

अभिजीत भारत और रेडियो ऑरेंज के साथ इंटरेक्शन सेशन
बता दे, अमित कुमार दिवंगत कलाकार, गायक किशोर कुमार के बेटे हैं। कॉन्सर्ट से पहले उन्होंने अभिजीत भारत और रेडियो ऑरेंज के ऑफिस में भेंट दी। इस दौरान ऑफिस के कर्मचारियों के साथ उनका एक इंटरैक्शन सेशन रखा गया।
 
70s से 90s के गानों पर दर्शक झूमे
अमित कुमार ने 70 से लेकर 90 के दशक के गाने गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने बेटी मुक्तिका गांगुली और गायक प्रिया चौहान के साथ स्टेज शेयर किया। कॉन्सर्ट में बड़े अच्छे लगते हैं, ये जमीन गा रही है, रोज-रोज आंखों तले, जाओ तुम जाए जहां, कह दूं तुम्हें, दीवाना दिल दीवाना, किशोर कुमार का बंगाली गाना सेई राते रात छिलो पूर्णिमा, आओ न गले लगाओ न, ये क्या हुआ कैसे हुआ (बंगाली वर्ज़न), एक अजनबी, पल पल दिल के पास, नीले नीले अंबर पर, दिल में बजी गिटार की बेहतरीन प्रस्तुति रही। सभी गानों की खास बात यह रही कि अमित कुमार ने परफॉरमेंस से पहले उस गाने से संबंधित यादों को शेयर किया।
Powered By Sangraha 9.0