उपराजधानी से बसपा सुप्रीमो मायावती का चुनावी हुंकार; भाजपा पर जमकर कसा तंज

    12-Apr-2024
Total Views |

BSP supremo Mayawatis election slogan from Nagpur
 
 
नागपुर।
लोकसभा चुनाव 2024 के सियासी माहौल के बीच अब बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी बिगुल फूंक दिया है।बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ईद के मौके पर बीजेपी के गढ़ नागपुर से चुनाव प्रचार की शुरुआत की। मायावती ने गुरुवार की शाम नागपुर के इंदौरा के बेजॉन्बाग से मायावती ने लोकसभा चुनाव के लिए पहली जनसभा में बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बीजेपी को जातिवादी, पूंजीवादी, सांप्रदायिक वाली पार्टी करार दिया। अपने भाषण में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि गलत कार्यशैली की वजह से कांग्रेस धीरे-धीरे देश की सत्ता और फिर अन्य राज्यों की सत्ता से बाहर हो गई और हमें बीएसपी बनानी पड़ी। ऐसा ही अब भाजपा कर रही है और इसको भी इसी चुनाव में परिणाम भुगतना होगा।
 
जैसे कांग्रेस सत्ता से गई, ये भी जाएंगे: मायावती
भाजपा पर कड़े हमले बोलते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बीजेपी जातिवादी, पूंजीवादी, सांप्रदायिक और संकीर्ण मानसिकता वाली पार्टी है। जैसे कांग्रेस सत्ता से गई, ये भी जाएंगे।
 
चुनावों में ईवीएम का भी उठाया मुद्दा
मायावती ने केंद्र की भाजपा सरकार पर कथनी और करनी में अंतर बताते हुए कहा कि यह सरकार भी अब सत्ता में आसानी ने आने वाली नहीं है। इसी के साथ मायावती ने ईवीएम का भी मुद्दा उठाते हुए भाजपा को घेरा।
 
रैली में बीएसपी की अध्यक्ष मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू नहीं किया। बीएसपी के संघर्ष के कारण ही यह लागू हो पाई थी। मंडल कमीशन के लिए बीएसपी को काफी संघर्ष करना पड़ा।