नागपुर।
नागपुर महानगरपालिका में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत डॉ. सुनील लहाने का तबादला हो गया है और अब वे अकोला महानगरपालिका के आयुक्त के रूप में पदभार संभालने वाले हैं। नागपुर महानगरपालिका के आयुक्त और प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने डॉ. सुनील लहाने को उनकी नियुक्ति के पश्चात बधाई दी।
मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने आयुक्त कक्ष में डॉ. लहाने को मनपा का दुपट्टा एवं तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया और उन्हें विदाई दी। इस अवसर पर अपर आयुक्त आंचल गोयल, उपायुक्त निर्भय जैन, रविंद्र भेलावे, कार्यपालन अभियंता लीना उपाध्याय, जनसंपर्क अधिकारी मनीष सोनी आदि अधिकारी गण उपस्थित थे।