(Image Source : Internet)
मुंबई :
एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने हाल में आई आर्टिकल 370 में अपने शानदार परफॉरमेंस से पूरे देश को हैरान कर दिया है। ऑडियंस और क्रिटिक्स यामी के समर्पण, परिवर्तन और ज़ूनी हक्सर के किरदार में उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं और इस तरह से यह फिल्म 2024 की सुपरहिट फिल्म में से एक बनकर उभरी है।
हाल में आर्टिकल 370 की सफलता और अपनी परफॉर्मेंस को मिल रहे प्यार का जश्न मनाने के लिए यामी गौतम अपने सोशल मीडिया पर लाइव आईं। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ बातचीत की और फिल्म आर्टिकल 370 को लेकर भी चर्चा की।
इस लाइव सेशन में यामी गौतम के एक फैन ने कमेंट बॉक्स में उनकी परफॉर्मेंस की सराहना की और लिखा, "नेशनल अवॉर्ड तो पक्का "
जिसका जवाब देते हुए यामी गौतम ने कहा, ''मैं रोजाना इस तरह के कमेंट पढ़ रही हूं, लेकिन मेरे दिमाग में ऐसा कुछ नहीं है। मेरे दिमाग में केवल एक ही बात थी कि मैं जो वास्तविक जीवन का किरदार निभा रही हूं उसके साथ न्याय करना चाहती हूं और हम बहुत अहम विषय पर एक फिल्म बना रहे हैं। मैंने किसी अवॉर्ड के बारे में नहीं सोचा है और मुझे खुशी है कि मेरे फैन्स और दर्शक मेरे काम और फिल्म से खुश हैं और यही मेरा एकमात्र पुरस्कार है।"
यामी गौतम आर्टिकल 370 में जो परफेक्शन और डेडिकेश लेकर आई हैं, वह उनके प्रदर्शन में साफ नजर आता है। बॉडी लैंग्वेज से लेकर किरदार की टोन और नेचर तक, उन्होंने सब कुछ सीखा।
यामी गौतम ने आर्टिकल 370 में एक महिला के रूप में अपनी क्षमता साबित की है। अभिनेत्री एक कुशल कलाकार भी हैं और दर्शक उन्हें स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं। फिल्म में ज़ूनी हक्सर के रूप में उनका प्रदर्शन उनकी असाधारण प्रतिभा का सबूत हैं और यह भी कि वह हर तरह के किरदार निभाने में सक्षम हैं।
इस बीच, काम के मोर्चे पर, यामी गौतम आने वाले समय में धूम धाम में नज़र आने वाली हैं।