सोशल मीडिया से चुनावी प्रचार पर जोर

    30-Mar-2024
Total Views |
- विभिन्न पेजेस के साथ-साथ ग्रुप किए जा रहे तैयार
 
Emphasis on election campaign through social media
(Image Source : Internet/ Representative)
 
नागपुर :
लोकसभा चुनाव के लिए सभी उम्मीदवार प्रचार पर लग गए हैं. हालांकि प्रत्यक्ष प्रचार के लिए उम्मीदवारों की दौड़ भाग अभी शुरू नहीं हुई है. लेकिन इस समय प्रचार का जोर 'सोशल मीडिया' पर ज्यादा दिखाई दे रहा है. नागपुर व रामटेक दोनों ही निर्वाचन क्षेत्रों में ऐसी ही तस्वीर नजर आ रही है.
 
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों ही निर्वाचन क्षेत्रों में सोशल मीडिया का उपयोग हुआ था. लेकिन उसकी तुलना में इस बार चुनावी प्रक्रिया का प्रचार केवल सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर बड़े पैमाने पर दिख रहा है. युवा पीढ़ी तकनीक और सोशल मीडिया का अधिक उपयोग करती है. इसलिए सभी राजनीतिक दल इस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. राजनीतिक दलों ने व्हाट्सएप्प पर कई ग्रुप तैयार करने शुरु कर दिए है.
 
मीडिया से युवाओं के लिए विभिन्न व्हाट्सएप्प ग्रुप तैयार किए जा रहे हैं. इन ग्रुप्स पर राजनीतिक दलों के एजेंडे, प्रत्याशियों की जानकारी, उनके कार्यक्रम, मीडिया पर प्रकाशित, प्रदर्शित खबरें आदि शेयर की जा रही हैं. महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए भी विशेष रूप बनाए जा रहे हैं. इससे ग्रुप माध्यम से विद्यार्थियों को आकर्षित करने वाली जानकारी शेयर की जा रही है. व्हाट्सएप्प की तरह ही फेसबुक पर खास पेजेस तैयार किए गए हैं. एक ही उम्मीदवार के कई ग्रुप बनाए गए हैं. इनके माध्यम से राजनीतिक पार्टियां व प्रत्याशी लोगों तक पहुंच रही हैं. कई ग्रुपों पर महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चर्चा भी की जा रही है.
 
महिलाओं के लिए विशेष ग्रुप
नागपुर व रामटेक दोनों ही निर्वाचन क्षेत्र में राजनीतिक पार्टियां अपनी महिला नेताओं के माध्यम से महिला व युवतियों के लिए विशेष ग्रुप तैयार कर रही हैं. उनकी पार्टी ने महिलाओं के लिए क्या काम किए, महत्वपूर्ण निर्णय, महिला अपराध संबंधी भूमिका आदि की जानकारी इन ग्रुप पर शेयर की जा रही है.