क्राइम ब्रांच ने किया 2 गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार

    30-Mar-2024
Total Views |
- कपिल नगर एवं नंदनवन परिसर में टली डकैती की वारदात
- 5.68 लाख रुपए का सामान जब्त

Crime branch arrested 11 members of 2 gangs (Image Source : Internet/ Representative)
 
नागपुर।
क्राइम ब्रांच यूनिट 4 और 5 की टीमों ने अलग-अलग छापों में डकैती की तैयारी कर रहे दो गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार समेत 5 लाख 68 हजार 220 रुपए का सामान जब्त किया गया है।
 
पहली घटना तब हुई जब क्राइम ब्रांच यूनिट 5 की टीम ने बुधवार रात को करीब 11.30 बजे कपिल नगर थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि समता नगर में मलका कॉलोनी के पास खुली जगह पर कुछ आरोपी संदिग्ध रूप से कार में बैठे हैं। इस सूचना के आधार पर, पुलिस ने उस स्थान पर छापा मारा और कार संख्या एमएच-43/एबी-7306 में 6 लोग हथियारों के साथ डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार बैठे थे। पुलिस को देखते ही एक आरोपी कार से उतरकर अंधेरे में भाग गया, लेकिन शुभम रजनीश सेन (24), मनीष उर्फ अनिकेत रामदयाल डोमाले (23) दोनों बाबा दीपसिंहनगर निवासी, चंद्रशेखर रामनरेश साहू (25) कुशीनगर निवासी; जरीपटका, शांतिनगर निवासी मोहम्मद फैजान मोहम्मद रियाज (23) और मोहम्मद इरफान मोहम्मद शब्बन (23) पितेसुर निवासी, इस तरह पांच आरोपी पुलिस के शिकंजे में फंस गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 लोहे के चाकू, 1 लकड़ी का डंडा, मिर्च पाउडर, रस्सी, 5 मोबाइल फोन, 1 कार कीमत 3 लाख 66 हजार 250 रुपए का सामान जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ विविध धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए कपिल नगर पुलिस को सौंप दिया गया है। फरार आरोपी अभिषेक कड़बे (समता नगर निवासी) की तलाश की जा रही है।
 
यूनिट 4 ने भी की कार्रवाई
दूसरा ऑपरेशन यूनिट 4 की टीम ने नंदनवन थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान किया। डकैती की तैयारी कर रहे छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों में रविराज बघेल (25) शिवांकर नगर बस्ती, नंदनवन, कार्तिक वामन रागवते (24) शिवसुंदरनगर दिघोरी, अनुज जनार्दन अरदक (25) शेषनगर निवासी, अभिजीत ओमेश्वर देशमुख (23) आराधनानगर निवासी, उमेश दिनेश राऊत (28) शेषनगर निवासी, मोहम्मद आजाद मोहम्मद काशिम अंसारी (27) नंदनवन बस्ती निवासी का समावेश है। उनके तीन साथी आकाश राऊत, सुकेश राऊत दोनों शेषनगर निवासी और प्रवीण सहारे अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। क्राइम ब्रांच दस्ते को सूचना मिली कि सभी आरोपी केडीके कॉलेज के पास खुले मैदान में हथियार के साथ डकैती के लिए तैयार बैठे हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 घातक हथियार, 1 देसी कट्टा, मिर्च पाउडर, रस्सी, 5 मोबाइल फोन, 3 दोपहिया वाहन कीमत 2 लाख 1 हजार 970 रुपए का सामान जब्त किया है। आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए नंदनवन पुलिस को सौंप दिया गया है।