डकैती की तैयारी में जुटा था गिरोह

    28-Mar-2024
Total Views |
- एक भागने में कामयाब, बाकि सभी गिरफ्तार
- क्राइम ब्रांच दस्ते की कार्रवाई
 
Gang gathered in preparation for the robbery
(Image Source : Internet/ Representative)
 
नागपुर।
अपराध शाखा के वाहन चोरी और सेंधमारी निरोधक दस्ते ने न्यू कामठी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत गश्त के दौरान एक कार से एक गिरोह को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार समेत 5.66 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में आशीष उर्फ मोनू किशोर मनपिया (29) रनाला रोड भीलगांव निवासी; अब्दुल ताज वल्द अब्दुल अजीज (36) चित्तरंजन नगर, कामठी निवासी; रजत दिलीप ननेट (27) और कार्तिक राम ननेट (27) दोनों गौतम नगर, मेकोसाबाग, यशोधरा नगर निवासी का समावेश है। उनका एक साथी रमाकांत फरार होने में कामयाब हो गया है।
 
मंगलवार रात के करीब 11.55 बजे न्यू कामठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत क्राइम ब्रांच की टीम गश्त कर रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि घोरपाड़ गांव से शिरपुर गांव जाने वाले रास्ते में नहर के पास कुछ आरोपी हथियार के साथ जुटे हुए हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छापा मारा तो उक्त आरोपी एक कार में मिले। पुलिस को देखते ही रमाकांत तो वहां से भाग गया, लेकिन चारों को पुलिस ने पकड़ लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 3 चाकू, 1 तलवार, मिर्च पाउडर, रस्सी, 4 मोबाइल फोन और एक कार मिली, जिनकी कुल कीमत 5,66,150 रुपए है। आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए सामग्री सहित न्यू कामठी पुलिस को सौंप दिया गया। यह कार्रवाई सहायक पुलिस निरीक्षक मयुर चौरसिया, उपनिरीक्षक अनिल इंगोले, दीपक रेठे, रवि अहिर, श्रीकांत उइके, प्रशांत गभाने, प्रवीण रोडे, विलास कोकाटे, पंकज हेडाऊ, राहुल कुसराम, सुधीर पवार और अभय ढोणे ने की।