चुनाव प्रक्रिया के लिए सरकारी वाहन जमा करें, अन्यथा होगी कार्रवाई

    28-Mar-2024
Total Views |
- जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने दिए निर्देश

Collector Dr Vipin Itankar

 
नागपुर।
लोकसभा आम चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी सहायक चुनाव रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालयों को वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके लिए सरकारी व अर्धसरकारी कार्यालयों के चालू सरकारी वाहनों के अधिग्रहण का काम चल रहा है। निर्वाचन विभाग ने संबंधित कार्यालय प्रधानों को वाहन अधिग्रहण के आदेश जारी कर दिए हैं। जिन कार्यालयों ने वाहन जमा नहीं कराए हैं वे 28 मार्च तक वाहन जमा करा दें अन्यथा कार्रवाई होगी, इस आशय के निर्देश जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. विपीन इटनकर ने दिए।
 
चूंकि लोकसभा आम चुनाव एक अत्यंत संवेदनशील एवं समय बद्ध प्रक्रिया है, इसलिए कार्यालय प्रमुखों को चुनाव कार्य के लिए वाहनों के संग्रह के संबंध में प्राथमिकता से कार्रवाई करना आवश्यक है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर कार्यालय प्रमुख के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के तहत प्रकरण दर्ज करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।