अंतिम दिन 38 उम्मीदवारों ने किए 43 नामांकन पत्र दाखिल

28 Mar 2024 16:20:21

38 candidates filed 43 nomination papers on the last day
 (Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
नागपुर लोकसभा क्षेत्र चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन पत्र के अंतिम दिन 38 उम्मीदवारों ने 43 नामांकन पत्र दाखिल किए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी डॉ विपिन ईटनकर ने बताया कि अब तक 54 अभ्यर्थियों के 62 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं।
 
नागपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए बुधवार को 12 उम्मीदवारों ने 14 आवेदन पत्र दाखिल किए। अब तक 251 अभ्यर्थियों ने 361 आवेदन पत्र लिए हैं। रामटेक लोकसभा क्षेत्र के लिए 41 उम्मीदवारों के कुल 51 आवेदन स्वीकार किए गए। बुधवार को 34 अभ्यर्थियों के 44 आवेदन दाखिल किए गए। रामटेक के लिए 9 अभ्यर्थियों ने 21 आवेदन पत्र दाखिल किए। रामटेक लोकसभा के लिए 172 उम्मीदारों ने 226 आवेदन लिए। आज सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च है। 19 अप्रैल को मतदान होगा।
Powered By Sangraha 9.0