- वसूली अभियान ज़ोरों पर, काटे जा रहे डिफॉल्टर ग्राहकों के कनेक्शन
(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
नागपुर सर्कल में घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक बिजली उपभोक्ताओं पर अभी भी 70 करोड़ 54 लाख रुपए राशि बकाया है। इसलिए पिछले 25 दिनों में करीब ढाई हजार बकायेदारों की बिजली काट दी गई है। इस अभियान को और तेज करते हुए महावितरण की ओर से अपील की गई है कि बकाया बिजली बिल का भुगतान तुरंत किया जाए। सभी अधीक्षण अभियंता एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी गण इस समय बिजली आपूर्ति बंद करने तथा बकाए पैसे के कारण काटे गए बिजली कनेक्शन की जांच करने के लिए फील्ड पर तैनात हैं।
नागपुर सर्कल के मुख्य अभियंता दिलीप डोडके पूरे सर्कल में दौरा कर बकाया राशि की वसूली की समीक्षा कर रहे हैं। नागपुर शहर मंडल में बिजली उपभोक्ताओं पर 51 करोड़ 86 लाख रुपए बकाया है। जबकि नागपुर ग्रामीण मंडल में बिजली उपभोक्ताओं पर 11 करोड़ 54 लाख रूपए राशि बकाया है। इसके अलावा वर्धा मंडल में ग्राहकों पर 7 करोड़ 34 लाख रूपए राशि बकाया है। बार-बार अनुरोध के बावजूद ग्राहकों द्वारा बिजली बिल का भुगतान न करने के कारण महावितरण की वित्तीय स्थिति बेहद खराब हो गई है। वित्तीय वर्ष समाप्त होने में कुछ ही दिन बचे हैं, महावितरण ने अपना बकाया वसूली अभियान तेज कर दिया है। अनुरोध के बावजूद बिजली बिल का भुगतान न करने पर बिजली आपूर्ति काट दी जा रही है।
पांच हजार रुपए से अधिक के बकाएदारों पर फोकस
नागपुर सर्कल में महावितरण 5000 रुपए से अधिक के बकाएदारों पर नजर रख रही है। इस महीने अब तक ढाई हजार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके हैं, इनमें से अधिकांश पर पांच हजार से अधिक का बकाया था।
बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया जाएगा
बकाया वसूली के साथ-साथ बिजली चोरी पर भी महावितरण की पैनी नजर है। इसके लिए एक अलग टीम जांच कर रही है। यदि बकाया के कारण किसी की बिजली आपूर्ति काट दी गई है और ग्राहक पड़ोसी से बिजली ले रहा है, तो बिजली अधिनियम की धारा 135/138 के तहत दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, यह महावितरण अधिकारियों ने स्पष्ट किया है। महावितरण ने बकाया राशि के साथ-साथ वर्तमान बिजली बिल का भी नियमित भुगतान कर सहयोग करने की अपील की है।