जिगोलो बनने के चक्कर में कंगाल हुआ पेंटर

20 Mar 2024 18:59:30
 
Painter became poor while trying to become a gigolo
 
 
नागपुर:
जिगोलो बनकर हाई प्रोफाइल क्लास महिलाओं को शारीरिक सुख देकर कमाई करने के चक्कर में एक पेंटर ने 4.82 लाख रुपए गंवा दिए। यह वाकया बेलतरोड़ी थाने के तहत हुआ। पुलिस ने ठगी में लिप्त साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 42 वर्षीय अंकित (वास्तविक नाम नहीं) पेंटर का काम करता है। वह 19 जनवरी की दोपहर मनीष नगर में एक साइट पर काम कर रहा था। इसी दौरान उसे एक युवती का कॉल आया। उसने अंकित को 'अगर आप हाईप्रोफाइल लेडीज को शारीरिक संतुष्टि दे सकते हो तो आपको इनकम दिला सकती हूं। इससे आप अच्छा इनकम कमा सकते हैं। आप अभी जहां भी रहते हो, वहीं आसपास की लेडीज आपसे संपर्क करेंगी। आप अपनी सुविधा के हिसाब से समय देते हुए शारीरिक संतुष्टि देना है। ऐसा करने के बाद ही वह लेडीज आपको पैसे देगी। उन पैसों में से आपको 30 प्रतिशत हमें देना है और 70 प्रतिशत आप खुद रख सकते हो' बोला।
 
शारीरिक सुख के मजे लेने के साथ कमाई होने के लालच में अंकित ने काम करने के लिए हामी भर दी। इसके बाद युवती ने उसे रजिस्ट्रेशन के 850 रु. अंकित ने फोन पे पर ट्रांसफर कर दिए। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अंकित को अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल आने लगे। उसे अप्रूवल लेटर, मेडिकल चेकअप, फाइनल प्रोटेक्शन कार्ड, जीएसटी, एनईएफटी चार्ज, कोड फीस आदि के नाम पर पैसे मांगे। अंकित ने करीब 30 बार साइबर अपराधियों के खातों में 4.82 लाख रुपए ट्रांसफर किए। इसके बाद भी रुपए मांगे जाने पर अंकित ने असमर्थता जता दी। उसने जमा किए रुपए लौटाने को कहा। आरोपियों ने संपर्क तोड़ दिया। अंकित ने बेलतरोडी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी तथा आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है। महिलाओं के लिए 'एस्कॉर्ट सर्विस' करने वाले को जिगोलो कहा जाता है। अंकित भी जिगोलो बनकर तन और धन की लालसा में कंगाल हो गया। उसकी तर्ज पर कई लोग ठगी का शिकार होते हैं। बदनामी के भय से वह सामने नहीं आते हैं।
 
गिरवी रखे पत्नी के गहने
अंकित पेंटिंग करके गृहस्थी चलाता है। साइबर ठगों को देने के लिए उसके पास रुपए नहीं थे। इसके लिए उसने मणप्पुरम गोल्ड में पत्नी के गहने गिरवी रखकर कर्ज लिया, यह राशि भी आरोपियों को भेज दी। सच्चाई से वाकिफ होने के बाद अंकित को काफी पछतावा हो रहा है।
Powered By Sangraha 9.0