पूर्व मंत्री सुनील केदार ने किया ईवीएम का विरोध

    20-Mar-2024
Total Views |

Former minister Sunil Kedar opposed EVM

 
नागपुर।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सुनील केदार ने ईवीएम से चुनाव कराने का कड़ा विरोध किया है। आगामी चुनाव ईवीएम के बजाय मतपत्रिका से करने की मांग करते हुए केदार ने कहा कि, देश में संविधान को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। टेक्नोलॉजी संपन्न देश भी वापस मतपत्रिका पर वापस लौट रहे हैं, वहीं हम अभी भी ईवीएम पर अटके हुए हैं।
 
इसी के साथ केदार ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों का नाम न लेते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग पर एक ही विचारधारा की पार्टी को समर्थन करने का आरोप लगाया। बुधवार को केदार इंडिया अगेंस्ट ईवीएम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने यह बात कही।