अपराधी हर्षल ब्राह्मणे लगा पुलिस के हाथ

    02-Mar-2024
Total Views |

Criminal Harshal Brahmin caught by police
 (Image Source : Internet/ Representative)
 
नागपुर।
कैफे संचालक को चाकू की नोक पर दिनदहाड़े अगवा कर पिटाई करने वाले मामले में शामिल वांछित अपराधी हर्षल ब्राह्मणे को क्राइम ब्रांच यूनिट एक की टीम ने गिरफ्तार किया है। आनंद नगर निवासी 25 वर्षीय संतोष जोगेकर का एक कैफे है।
 
एमआईडीसी के कुख्यात अपराधी ब्राह्मणे की एक युवती से मित्रता थी। कुछ दिन संतोष की इस युवती से पहचान हुई। इसके बाद 5 से 6 दफा उनकी आपस में मुलाकात हुई। इससे हर्षल को युवती के संतोष के करीब जाने का संदेह हुआ। उसको सबक सिखाने की इरादे से मंगलवार दोपहर को हर्षल अपने 7 साथियों के साथ संतोष के कैफे में पहुंचा और उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया। उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठा कर अजनी के रेलवे क्वार्टर में ले गए। संतोष ने सामान्य भेट होने की बात कही। हर्षल ने पिटाई करके पुनः उसकी भेंट न करने की चेतावनी दी। इसके बाद आरोपी संतोष को कैफे में छोड़कर वहां से फरार हो गए।
 
संतोष ने प्रताप नगर थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद होने से पुलिस ने हमले, मारपीट किडनैपिंग आर्म्स एक्ट संबंधित आईपीसी की विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश करने लगी। क्रम ब्रांच यूनिट की टीम को जानकारी मिली कि हर्षल उदय नगर चौक आने वाला है इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक चाकू भी मिला है। आगे की कार्रवाई के लिए उसे प्रताप नगर पुलिस के हवाले किया गया है।