देश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालो पर आखिर कारवाही कब?

    08-Feb-2024
Total Views |

school head teacher insulted the national flag on republic day
 
भोपाल:
बैतूल जिले के विकास खंड आठनेर की प्राथमिक शाला सूकी में गत 26 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान स्कुल के प्रधान पाठक के द्वारा देखने को मिला। जहा शासन देश में तिरंगे के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित करता है । 26 जनवरी को सारा देश खुशियां मना रहा था, वही दूसरी ओर संस्था प्रमुख द्वारा विधिवत राष्ट्रीय ध्वज फहराने में अनदेखी कर देश का गौरव कहे जाने वाले झंडे का अपमान किया गया ।
 
इस बारे में कई समाचार पत्रों में खबरे 30 जनवरी 2024 को प्रकाशित की गई। लेकिन विकास खंड अधिकारी आठनेर का वरद हस्त होने के कारण मामला रफा दफा कर दिया गया । उल्लेखनीय है की, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला सूकी द्वारा आदम कद खंबे के ऊपरी हिस्से में पर लकड़ी का गत्ता फसा कर सिर्फ ध्वजारोहण की औपचारिकता मात्र पूरी की गई है । देश की शान कहे जाने वाले तिरंगे को लोहे या लकड़ी के खंबे पर गिरी लकड़ी में रस्सी के सहारे न फहराकर लकड़ी के गत्ते में कील के सहारे ठोक दिया गया।जिसकी शिकायत बैतूल जिला कलेक्टर महोदय को दी गयी। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक 'टाइगर' संस्थान नई दिल्ली के प्रदेश महासचिव अधिवक्ता नामदेव उबनारे द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया है। 'संवाद दाता ने खंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर जानकारी मांगी तो कहा गया मैं छुट्टी पर था मुझे इस की जानकारी नहीं। अगर दोषी है तो कारवाही निश्चित होनी चाहिए।' ऐसा खंड शिक्षा अधिकारी गिहारे का कहना है।