सीताबर्डी मार्केट में डीलक्स शूज दुकान में लगी आग

05 Feb 2024 15:00:20

fire breaks out in deluxe shoes shop in sitabuldi market
 
 
नागपुर।
नागपुर के सीताबर्डी मार्केट परिसर में डीलक्स शूज की दुकान में सोमवार सुबह आग लग गई। सौभाग्य से, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन हालांकि, आग में लाखों रुपए की सामग्री जलकर खाक हो गई। मदद के लिए आवाहन किए जाने पर नागपुर महानगरपालिका के अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग से दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर सफलतापूर्वक काबू पाया गया।
Powered By Sangraha 9.0