(Image Source : Agency)
नागपुर।
बुधवार को पुलिस आयुक्त रविंद्र कुमार सिंघल ने शहर के विविध क्षेत्रों का दौरा किया एवं कानून व्यवस्था समेत नागरिकों की विविध समस्याओं के बारे में जाना। बढ़ते क्राइम ग्राफ को मद्देनजर रखते हुए लोगों को पुलिस विभाग से सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि देखने पर तुरंत नज़दीकी पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मियों को सूचना देने की अपील की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक तथा पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।