अपराधी पिता-पुत्र ने मिलकर पड़ोसी युवक को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

23 Feb 2024 16:58:40

arrest
 
 
नागपुर।
इमामवाड़ा पुलिस थाना अंतर्गत इंदिरा नगर परिसर में अपराधी बाप बेटे ने मिलकर मामूली बात को लेकर हुए विवाद में अपने ही पड़ोसी युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे परिसर में दहशत फैल गई। पुलिस ने इस घटना की शिकायत मिलने के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है।
 
नागपुर शहर में फरवरी महीने में शुरू हुआ हत्याओं का सिलसिला अमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात एक और हत्या की वारदात इमाम बाड़ा पुलिस चाने के इंदिरा नगर काठतरोडी नंबर 3 परिसर में हुई। अपराधी शेरू उर्फ शंकर राठौड (52) ने अपने बेटे ऋतिक राठौड (22) के साथ मिलकर पड़ोस में ही रहने वाले महेश विठ्ठल एक बावने नामक युवक को चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया।
 
महेश रेलवे में अपने पिता की मौत के बाद अनुकंपा पर नौकरी पर लगे थे और गुरुवार को ही उसकी पत्नी का गोद भराई का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम के चलते परिसर के लोग उनके घर में जमा हुए थे। पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने आरोपी शेरू और शंकर राठौड़ से लॉकडाउन के समय ब्याज से कुछ पैसे उधार लिए थे।
 
बताया जा रहा है कि शंकर अवैध साहकारी के पंधे से जुड़ा है और उसके खिलाफ इससे पहले हत्या और मारपीट जैसे मामले भी दर्ज है। जिस महिला ने शंकर से पैसे उधार लिए थे आकी बेटी महेश की बीवी को मेहंदी लगाने के लिए घर पर आई थी। इस दौरान शंकर शराब के नशे में मृतक के पर पर आया और बच्ची को गाली गलौज कर धमकाने लगा। हालांकि घर में मेहमान होने का हवाला देते हुए महेश ने ओ गाली नहीं देने के लिए कहा था और इसी बात को लेकर शंकर अपने पर गया और अपने बेटे ऋतिक के साथ चाकू और रिवॉल्वर लेकर घटना स्थल पर पहुंचा। जहां रितिक ने महेश को पीछे से पकड़ लिया और उसके पिता शंकर ने चाकू से वार कर महेश की हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गए। महेश के परिजन उसे परिसर वासियों की मदद से मेडिकल अस्पताल भी लेकर गए परंतु जांच के दौरान ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।
 
इस घटना के बाद पूरे परिसर में दहशत फैल गई और खुशी का माहौल मातम में बदल गया। पुलिस ने इस हत्या में शामिल बाप बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच यूनिट 4 की टीम ने इन दोनों आरोपियों दि घोरी परिसर से ढूंड कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी लेने के चाद फिरस्तीत बरामद किया है साथ ही घा में अवैध साहूकारी से संबंधित कई कागजात भी मिले हैं। यही कारण है कि पुलिस ने लोगों से आह्वान किया है कि आरोपी के संबंध में कोई भी शिकायत के चलते इमामवाड़ा पुलिस थाने में हाजिर होकर दर्ज करवाये ताकि इस अपराधी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके।
 
Powered By Sangraha 9.0