'अनादी मै अनंत' नाटक का आयोजन

20 Feb 2024 18:03:06

Anaadi Main Anant drama performance organised
(image source: internet)
 
 
नागपूर।
स्वातंत्र्यवीर सावरकर के जीवन पर आधारित "अनादी मै अनंत" नाटक आज शाम 6.30 बजे वंजारी नगर मैदान, नागपुर में होगा। इस नाटक की सभी भूमिका महिलाएं करेंगी, जो इस नाटक की विशेषता है। वंजारी नगर के "स्त्री चैतन्य" महिला मंडल द्वारा सामाजिक व सांस्कृतिक जागरण के लिए यह अभिनय प्रयोग होने वाला है।
 
इस कार्यक्रम की संकल्पना डॉक्टर सीमा देशपांडे की है। सभी 45 महिला हौशी कलावंत, इस नाटक में सम्मिलित हैं। इस समारोह के मुख्य अतिथी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विदर्भ प्रांत सहसंघचालक श्रीधरराव गाडगे, रिटायर्ड न्यायाधीश मीरा खडकार, विधायक मोहन मते रहेंगे। गीत, संगीत, नृत्य व नाट्य, के माध्यम से स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर के तेजस्वी जीवन को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। वैसे ही उन पर जो आरोप है, उसका खंडन किया जाएगा। जागृत महिला के इस प्रयोग को अच्छा प्रतिसाद देने का आवाहन स्त्री चैतन्य महिला मंडल की संयोजिका डॉ सीमा देशपांडे, डॉक्टर स्वाती पडोले, शीला गुप्ता, अंजली उमाटे, भारती आमले ने किया है।
Powered By Sangraha 9.0