धर्मांतरण की सुचना पर राष्ट्रीय हिन्दू सेना एवं पुलिस प्रशासन पहुँचे गाँव खडला

    02-Feb-2024
Total Views |

rashtriya hindu army and police administration reached village khadla on information of conversion
 
भोपाल:
राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि- बैतूल के नज़दीक 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गाँव खड़ला मे संदिग्ध गतिविधियाँ एक विशेष समुदाय के लोगों व्दारा की जाने की सुचना गाँव वासियों से प्राप्त हुई थी जिसको लेकर संगठन ने बैतुल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी को ज्ञापन के माध्यम से इसकी सूचना दी गई थी जिसको लेकर उस स्थान पर बैतूल नायक तहसीलदार, एडिओपी बैतूल शालिनी परतेते, टिआई बैतूल बाज़ार बबिता धूर्वे, एसाई फ़तेहपुर एएसाई जुगल किशोर शिव बडोदे, अजय वरवडे एवं बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन के साथ पहुँच कर सही जाँच कर उचित कार्रवाई की संगठन के पदाधिकारियों ने माँग की ।
 
प्रदेश संयोजक पवन मालवीय ने बताया- कि गाँव खड़ला के सुखराम पडोले के घर के अंदर एक मज़ार बनी हुई है जहां पर कुछ तांत्रिक बाबा बैतूल एवं महाराष्ट्र से आते और बाबा के संपर्क से सैकड़ों लोग गुरुवार,शुक्रवार गाँव खड़ला पहुँचते हैं जहां रात्रि के समय 9 बजें के बाद यह लोगों का आना प्रारंभ होता है जो रात्रि 2 बजें तक आना जानें का कार्य चलता है यह स्थान पर बैतूल ज़िले एवं महाराष्ट्र के भी लोग पहुँचते है।
 
विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे- ने बताया की गाँव खड़ला में एक भी मुस्लिम परिवार निवास नहीं करता है यह मज़ार आठ महिने पूर्व हिन्दू परिवार के घर बनाई गई जहां सैकड़ों हिन्दू परिवार रात्रि में पहुँचता है एवं तांत्रिक बाबाओं व्दारा बैठक ली जाती है जिससे गाँव में एक भय का वातावरण हो रहा है।
 
ज़िला अध्यक्ष अनुज राठोर ने बताया कि गाँववासियों ने बताया की जब से अज्ञात व्यक्ति गाँव में आ रहे तब से गाँव की गलियों में निंबू की माला कटे निंबू टूटे हुए ताले, खिले, रात्रि क़रीब 12 बजें के बाद महिलाओं की चीख़ने की आवाज़ आती है गाँव में ही निवास कर रहे कुछ हिन्दू परिवार ने मंदिरों में आना जाना भी कर दिया है बंद जिससे ग्रामवासियों में भय व्याप्त हो रहाँ हैं ।
 
तहसील संयोजक विक्रांत ने बताया की संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन से माँग की है यह भी आशंका है की यह लोग धर्मांतरण करवाने का प्रयास कर रहे है ज़िले में सुरक्षा की दृष्टि से इस मामले को गंभीरता से देखते हुए बाहर से आने वाले और मज़ार पर हो रही संदिग्ध गतिविधियों की जाँच की जाए ।
 
उपस्थित पदाधिकारी- मध्य भारत प्रांत सह संगठन मंत्री शुभम इगले, विभाग युवा अध्यक्ष मनीष मालवीय, प्रखंड अध्यक्ष रोहित भलावी, प्रखंड उपाध्यक्ष राहुल मालवीय,वरिष्ठ सहयोगी खड़ला सरपंच अंकित ठाकरे शुभम ठाकरे, सतीश ठाकरे, विवेक गायकवाड़, आशीष लिखितकर, दर्जनों गाँव वासी उपस्थित थे।