नवनियुक्त पुलिस आयुक्त रविंद्र कुमार सिंघल का सत्कार

    02-Feb-2024
Total Views |

felicitation of newly appointed police commissioner ravindra kumar singhal
 
 
नागपुर।
शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उद्योग एवं व्यापार सेल की ओर से नवनियुक्त पुलिस आयुक्त रविंद्र कुमार सिंघल का सत्कार प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन ठाकरे ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया। इस अवसर पर नरेंद्र राऊत, रवींद्र सुरजुसे, अब्दुल रेहान आमिर, श्रवण काकड़े, शमीम शेख, राहुल नंदगवली, शाहरुख खान, प्रकाश नाइक, मनोज गोलाईत आदि कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी गण उपस्थित थे।