रक्षा क्षेत्र, इंफ्रास्ट्रक्चर को मिला बूस्ट: तरुण निर्बाण

    02-Feb-2024
Total Views |

defense sector infrastructure got boost says tarun nirban
 (image source: internet)  
 
नागपुर।
बजट में रक्षा क्षेत्र को काफी ज्यादा शेयर आवंटित किया गया। नए हथियार खरीदने की पहल को प्राधान्य दिया गया है। अंतरीम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने 4 क्षेत्र फोकस किया गया है। गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता किसान के उत्थान के लिए पर्याप्त बजट आवंटित किया गया है। ज्यादा भिड वाले रेल मार्ग के लिए अलग कॉरिडोर, इंफ्रास्ट्रक्चर बजट में 11 प्रतिशत बढ़ोतरी सराहनीय निर्णय है, इस आशय के विचार नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव तरुण निर्बाण ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए व्यक्त किए।