संत सेवालाल महाराज जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित

17 Feb 2024 18:29:39

Various programs organized on Sant Sevalal Maharaj Jayanti
 
काटोल।
हाल ही में बंजारा समाज माहुरखोरा की ओर से क्रांतिकारी संत सेवालाल महाराज की 128वीं जयंती के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
 
इस कार्यक्रम में पूजा और आकाश का विवाह समारोह भी आयोजित किया गया। मुख्य अतिथियों में जिला योजना समिति के सदस्य और कृषि उत्पन्न बाजार समिति अध्यक्ष चरण सिंह ठाकुर, गरमसूर के सरपंच राजू मडके, प्रवीण अडकिने, राकेश कोठाड़े, दिनेश चपले, श्रीकांत राठौड़, बाबूलाल चव्हाण आदि मान्यवरों का समावेश रहा।
Powered By Sangraha 9.0