(image source: internet/representative)
नागपुर।
राजमुद्रा क्रीडा व सांस्कृतिक प्रतिष्ठान की ओर से 'नमो आमदार चषक 2024' का आयोजन विधायक प्रवीण दटके द्वारा किया जा रहा है। 'नमो आमदार चषक' के तहत 19 फरवरी से चिटनिस पार्क महाल में पुरुष एवं महिला वर्ग की खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। पुरुष एवं महिला वर्ग की कबड्डी चैंपियनशिप 18 एवं 19 फरवरी को चिटनिस पार्क महाल में होगी। 20, 21 और 22 फरवरी को पुरुष और महिला खो-खो चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। आयोजकों ने अधिक से अधिक टीमों से प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है।