(image source: internet/representative)
नागपुर :
डामर की आपूर्ति प्रभावित होने से तीन दिनों तक मनपा के हॉट मिक्स विभाग का काम ठप रहा. 12 से 14 फरवरी तक शहर में एक भी सड़क का डामरीकरण व गड्ढे बुझाने का काम नहीं हो सका. डामर की आपूर्ति के बाद गुरुवार 15 फरवरी से सड़कों की मरम्मत का काम सुचारू हो सका.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मनपा हॉट मिक्स विभाग की तरफ से मुंबई रिफाइनरी से डामर के टैंकर की डिमांड की गई थी. लेकिन मुंबई रिफाइनरी में सोमवार 12 फरवरी तक डामर उपलब्ध होने की बात कही गई. उसके बाद 14 फरवरी की शाम तक नागपुर में एक गाड़ी डामर की पहुंची. उसके बाद 15 फरवरी से हॉटमिक्स का काम सुचारू हो सका. खास बात यह है कि मनपा हॉट मिक्स विभाग की तरफ से दसों जोन में 100 मार्गों के डामरीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है.
डामर के अभाव में तीन दिनों तक हॉट मिक्स प्लांट पूरी तरह ठप पड़ा रहा. हॉट मिक्स विभाग के कार्यकारी अभियंता अजय डहाके ने बताया कि तीन दिन काम बंद था. लेकिन अब डामर उपलब्ध होने से सड़कों की मरम्मत का काम शुरु हो चुका है. अब तक 100 में से 26 मागों के डामरीकरण का काम पूरा कर लिया गया है. साल के अंत तक 100 प्रमुख मार्गों के डामरीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.