बीमारी से तंग आकर बुजुर्ग ने की खुदकुशी

16 Feb 2024 18:13:03

tired of illness old man commits suicide
(image source: internet/representative)
 
 
नागपुर।
हुडकेश्वर पुलिस थाना अंतर्गत श्रीराम वाड़ी अयोध्या नगर में रहने वाले एक बुजुर्ग ने बीमारी से परेशान होकर अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक नाना साहिब उर्फ ज्ञानेश्वर देवदास निंभोरकर (75) बताए जा रहे हैं। यह मामला गुरुवार सुबह करीब 8 बजे के आस पास सामने आया।
 
नाना साहेब गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे और उनका इलाज भी जारी था। बीमारी से तंग आकर ही उन्होंने अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी की थी। पुलिस ने फरियादी सचिन भाऊराव भोयर (44) द्वारा दी गई सूचना के आधार पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और मामले में आगे की जांच जारी है।
Powered By Sangraha 9.0